अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति पर मंदिरों से दान पेटी चुराने का आरोप, गिरफ्तारी हुई

सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए दिखा आरोपी

Published by
भाषा   
Last Updated- February 06, 2024 | 7:54 PM IST

कनाडा के पील क्षेत्र में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर मंदिरों में घुसकर दान पेटिका से पैसे चुराने का आरोप लगा है। ब्रैम्टन में रहने वाले जगदीश पंढेर (41) पर पांच बार पूजास्थलों में जबरन घुसने का आरोप है। पील पुलिस ने ग्रेटर टोरंटो इलाके में अन्य पुलिस विभागों के सहयोग से मामले की जांच की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।

पील क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च और अगस्त के बीच अधिकारियों ने मंदिरों में घुसकर लूटपाट की तीन घटनाओं की जांच की और जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें दान पेटिका के पैसों चुराते हुए चोर की तस्वीरें सामने आईं।

पुलिस के मुताबिक दुकानों में चोरी की दो अन्य घटनाओं में भी यह व्यक्ति कथित तौर पर लिप्त पाया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि सभी घटनाओं में से कुछ अपराध पूजा स्थलों पर हुए हैं हालांकि उन्हें विश्वास है कि ये सिर्फ पैसे चुराने के लिए गये न कि नफरत फैलाने के लिए।

First Published : February 6, 2024 | 7:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)