श्रीलंका में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ लोकप्रिय है, लेकिन पिछले महीने दिल्ली का एक परिवार कोलंबो के लिए विस्तारा एयरबस ए320 विमान किराये पर लेकर अपने साथ काफी सारे कपड़े, उपहार और आभूषण ले गया। इस द्वीप राष्ट्र में भोजन और ईंधन की कमी के कारण यह परिवार दिल्ली से कोलंबो में अपने पूरे प्रवास के दौरान सभी मेहमानों के लिए भोजन लेकर गया।
आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका में सैलानियों की आवाजाही जारी रही है, लेकिन शनिवार से 36 घंटे के रात्रि कफ्र्यू और आपातकाल की घोषणा की वजह से भारतीय सैलानी अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि कोलंबों में पहले से ही समूह में यात्रा करने वाले यात्रियों की ओर से पांच सितारा होटलों में बुकिंग रद्द और स्थगित की जानी दिख रही है। यात्रियों की संख्या में कमी आई है तथा यात्रा कंपनियों को मांग में नरमी नजर आ रही है, क्योंकि ग्राहक ‘समीक्षा और प्रतीक्षा’ को तरजीह दे रहे हैं।
इंडिगो ने एक बयान में कहा है, ‘मौजूदा संकट की वजह से हमें कोलंबो के लिए बुकिंग कम नजर आ रही है। हम इस प्रभाव की लगातार निगरानी कर रहे हैं तथा श्रीलंका में मांग और स्थिति के आधार पर क्षमता को व्यवस्थित करने के लिए उचित कार्रवाई कर सकते हैं।’ एयर इंडिया ने कोलंबो के लिए अपनी साप्ताहिक उड़ानों को मौजूदा 16 से कम करके 13 कर दिया है। यह संशोधित समय-सारणी 8 अप्रैल से प्रभावी होगी।
एसओटीसी ट्रैवल्स के अध्यक्ष और कंट्री हेड (अवकाश) डेनियल डिसूजा ने कहा कि हम अपने स्थानीय साझेदारों के साथ मौजूदा स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और अपने ग्राहकों को अपडेट कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल हमें नरमी नजर आई है, लेकिन अभी तक हम से इस गंतव्य के लिए बुकिंग रद्द नहीं कराई गई है।
सामथ्र्य और पहुंच की वजह से यह द्वीप राष्ट्र भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा रहा है। वर्ष 2021 में 56,000 से अधिक आगंतुकों के साथ भारतीय पर्यटकों के आगमन के मामले में सबसे ऊपर हैं।
फरवरी से मांग बढऩे लगी थी, क्योंकि देश ने भारत सहित विदेशी सैलानियों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा दोबारा शुरू कर दी थी। अप्रैल के लिए होटल बुकिंग भी सम्मेलनों, कार्यक्रमों और शादी-विवाहों के साथ मजबूत रही है। लेकिन आपातकालीन उपायों ने यात्रा की योजनाओं पर पानी फेर दिया है।
एक स्थानीय होटल कारोबारी ने कहा कि श्रीलंका एक लचीला देश है। यह आतंकवाद और वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ा है। हमें उम्मीद है कि यह मौजूदा संकट जल्दी ही बीत जाएगा।
शनिवार को भारत से 40,000 टन अतिरिक्त डीजल भेजा गया था। भारत पहले ही इस देश को एक अरब डॉलर का ऋण दे चुका है। श्रीलंका में कुछ लोगों का मानना है कि छिटपुट घटनाओं पर मीडिया का अनावश्यक ध्यान गया है और इससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है। श्रीलंका इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर रेड्डी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पूरा देश बंद हो और खाने के लिए भोजन नहीं हो।
लेकिन आपातकाल की इस घोषणा ने ट्रैवल एजेंटों को चिंता में डाल दिया है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जो इस महीने के आखिर में श्रीलंका में एक सम्मेलन की मेजबानी कर रही है, की अध्यक्ष ज्योति मयाल ने कहा कि हमने इस बात पर स्पष्टता मांगी है कि आपातकालीन उपाय कब हटाए जाएंगे।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्याधिकारी राजेश मैगो ने कहा कि हालिया घटनाक्रम की वजह से श्रीलंका के लिए अवकाश बुकिंग पर असर पड़ा है, हालांकि रद्द करने की दर अभी तक कम है। निकट भविष्य में श्रीलंका जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी टीम यात्रियों को यात्रा के दिशानिर्देशों और मानक यात्रा के नियमों सहित नवीनतम घटनाक्रम के प्रति सचेत रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। हमने यात्रियों की सुविधा के आधार पर बिना लागत वाले गंतव्य परिवर्तन का विकल्प भी दिया है।