अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas ceasefire: पहले तीन बंधक मुक्त, गाजा में शांति की उम्मीद

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद गाजा से छुड़ाए गए तीन बंधकों को रेडक्रॉस को दे दिया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 19, 2025 | 11:04 PM IST

Israel-Hamas ceasefire: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद गाजा से छुड़ाए गए तीन बंधकों को रेडक्रॉस को दे दिया गया है। रेडक्रॉस इन्हें इजरायली सेना को सौंपेगी। इजरायली मीडिया के अनुसार अलजजीरा द्वारा जारी वीडियो में गाजा शहर से इन बंधकों को गुजरते हुए देखा गया है। भारी भीड़ से ​घिरे इनके वाहनों के साथ सेना के जवान चल रहे थे। इससे पहले फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी कर दिए थे, जिन्हें रविवार को रिहा कर दिया गया।

बंधकों के नाम जारी करने के साथ ही संघर्ष विराम को लेकर गतिरोध दूर हो गया। इजरायल ने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रभावी हो गया है। स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होना था लेकिन हमास की ओर से बंधकों की सूची जारी नहीं किए जाने के कारण इसमें लगभग 3 घंटे की देरी हुई। संघर्ष विराम के प्रभावी होते ही युद्ध वाली जगहों पर जश्न मनाया गया और कुछ फिलि​स्तीनी अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं।

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास जब तक कई फिलि​स्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों की सूची नहीं दे देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होने वाला संघर्ष विराम ‘तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक इजरायल के पास रिहा किए जाने वाले उन बंधकों की सूची नहीं आती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया था।’

First Published : January 19, 2025 | 11:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)