अंतरराष्ट्रीय

इजरायल दक्षिण गाजा की ओर बढ़ा, खान यूनिस के कई इलाकों को खाली करने का आदेश

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इजरायल की सेना ने पर्चे बांटकर उन्हें दक्षिण में रफाह या दक्षिण-पश्चिम में एक तटीय क्षेत्र में जाने का आदेश दिया।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 03, 2023 | 9:49 PM IST

इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस के अंदर व आसपास के और अधिक इलाकों को खाली करने का आदेश दिया। उत्तरी गाजा में हमले करने के बाद अब इजरायली सेना ने दक्षिण गाजा की ओर रुख कर लिया है। इजरायल की सेना का कहना है कि हमास के कई नेता वहां छिपे हुए हैं।

इजरायल के जोरदार हवाई और जमीनी अभियान के केंद्र में रहे खान यूनिस और दक्षिणी शहर रफाह के साथ-साथ उत्तर के कुछ हिस्सों में रात भर और रविवार को ताबड़तोड़ बमबारी होने की सूचना मिली है। दो महीने से जारी युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायली बलों ने नागरिकों को उत्तरी गाजा छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद क्षेत्र की 23 लाख आबादी में से कई लोग दक्षिण में फंसे हुए हैं। लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद एक और अस्थायी संघर्ष विराम को लेकर वार्ता की उम्मीदें कम हो गई हैं। एक सप्ताह का संघर्ष विराम शुक्रवार को समाप्त हो गया था।

इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों इजरायलियों व विदेशी नागरिकों और इजरायल द्वारा कैद किए गए फलस्तीनियों को रिहा किया गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात संबोधन में कहा, ‘हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे जब तक कि हम इसके सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। जमीनी कार्रवाई के बिना उन लक्ष्यों को हासिल करना असंभव है।’

रविवार को, इजरायल की सेना ने खान यूनिस और उसके आसपास के और इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इजरायल की सेना ने पर्चे बांटकर उन्हें दक्षिण में रफाह या दक्षिण-पश्चिम में एक तटीय क्षेत्र में जाने का आदेश दिया।

First Published : December 3, 2023 | 9:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)