इजरायल ने रविवार देर रात को मध्य सीरिया में कई इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए तथा गोलेबारी के कारण कई जगहों पर आग लग गई। सरकारी मीडिया ने इस बारे में खबर दी।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की खबर के अनुसार सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने ‘मध्य क्षेत्र में कई जगहों को निशाना बनाकर किए गए आक्रामक हमले का मुकाबला किया।’ इस हमले में हमा प्रांत में एक राजमार्ग को नुकसान पहुंचा और आगजनी हुई जिसके बाद सोमवार सुबह दमकलकर्मी आग पर काबू करने के लिए जूझते दिखे।
वेस्ट बैंक और जॉर्डन के बीच सीमा क्रॉसिंग पर गोलीबारी में तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई। इजरायली अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजरायल की सेना ने कहा कि बंदूकधारी रविवार को एक ट्रक में जॉर्डन की ओर से एलेन्बी क्रॉसिंग पहुंचा और उसने इजराइली सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिन्होंने जवाबी गोलीबारी कर उसे मार गिराया।
इजरायल की आपात बचाव सेवा मेगन डेविड एडम ने बताया कि मारे गए तीनों लोगों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी। सेना ने बताया कि वे आम नागरिक थे। बंदूकधारी के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान अथरोह के जॉर्डन के एक सेवानिवृत्त सैनिक महर अल-जाजी के रूप में की है। अथरोह आर्थिक रूप से कमजोर मान इलाके में एक शहर है।
जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी ने कहा कि वह वेस्ट बैंक में सामान पहुंचाता था। गृह मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती सूचना के अनुसार घटना व्यक्तिगत कार्रवाई प्रतीत होती है। जॉर्डन मामले की जांच कर रहा है। अरब देश ने 1994 में इजरायल के साथ शांति समझौता किया था लेकिन फिलिस्तीनियों के प्रति उसकी नीतियों के वे कड़े आलोचक थे।
जॉर्डन में फिलिस्तीनियों की बड़ी संख्या में आबादी रहती है और गाजा में इजरायल के युद्ध के खिलाफ वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। जॉर्डन नदी पर एलेन्बी क्रॉसिंग को किंग हुसैन ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल ज्यादातर फिलिस्तीनी और पर्यटक करते हैं।