जापान ने 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:24 PM IST

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 490 अरब डॉलर (56,000 अरब एन) के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा  की। इस पैकेज को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है।
प्रस्ताव में लोगों को नकद सहायता और बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पैकेज में लोगों में सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रस्ताव को बाद में मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा गया था। मंत्रिमंडल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसे लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की भी आवश्यकता होगी।
बहरहाल, किशिदा ने त्वरित कार्वाई का वादा किया है और संसद की बैठक अगले महीने बुलाए जाने की संभावना है।  किशिदा ने कहा कि योजना में लोगों को मौद्रिक सहायता के रूप में 100,000 एन (880 डॉलर) देने और प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

First Published : November 20, 2021 | 12:19 AM IST