Japan began circulating its first new banknotes in 20 years in Tokyo
जापान ने दो दशक में पहली बार बुधवार को नए बैंक नोट जारी किए। इनमें जालसाजी से निपटने के लिए ‘3-डी होलोग्राम’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने 10,000 येन, 5,000 येन और 1,000 येन के नए नोट की अत्याधुनिक जालसाजी-रोधी विशेषताओं की प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया।
बैंक ऑफ जापान में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि लोगों को नए नोट पसंद आएंगे और वे जापानी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होंगे।’’ स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, नए नोट के साथ पहले से चलन में मुद्रा भी वैध रहेगी।
बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा ने कहा, ‘ हालांकि दुनिया नकदी रहित लेन-देन की ओर बढ़ रही है, लेकिन हमारा मानना है कि कहीं भी तथा कभी भी सुरक्षित भुगतान के लिए नकदी अब भी महत्वपूर्ण है।’’