इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड क्योसेरा (KYOCERA) के संस्थापक जापान के दिग्गज कारोबारी इनामोरी का निधन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:08 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली जापान की दिग्गज कंपनी क्योसेरा (KYOCERA) के संस्थापक काजुओ इनामोरी का निधन हो गया है। वह 90 साल के थे। उन्होंने प्रमुख दूरसंचार कंपनी केडीडीआई कॉरपोशन (KDDI Corporation) की भी स्थापना की थी। उन्हें उनके परमार्थ कार्यों के लिए जाना जाता था। क्योसेरा(KYOCERA) ने मंगलवार को बताया कि इनामोरी का 24 अगस्त को क्योटो में अपने घर पर निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी असाको और तीन बेटियां है। 

इनामोरी ने अपने परिचितों से 30 लाख येन के निवेश के साथ 1959 में क्योसेरा (KYOCERA) को एक ‘इन्सुलेटर’ विनिर्माण कंपनी के रूप में स्थापित किया था। इनामोरी ने 2010 में जापान की प्रमुख विमानन कंपनी जापान एयरलाइंस या जेएएल को दिवालिया स्थिति से निकालने में मदद की थी। वह एयरलाइन के निदेशक मंडल के सदस्य थे। 

दिग्गज कारोबारी ने 1984 में ‘इनामोरी’ फाउंडेशन नामक अपनी गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना की। यह संस्था को दुनियाभर में मानवीय कार्यों में योगदान देने वालों को सम्मानित करती है। 

First Published : August 30, 2022 | 4:09 PM IST