अंतरराष्ट्रीय

गोपनीय दस्तावेज मामले में ट्रंप के खिलाफ न्यायाधीश ने सुनवाई स्थगित की

यूएस डिस्ट्रिक जज एलीन कैनन ने मंगलवार को पांच पन्नों के आदेश में कहा कि सुनवाई के लिए नयी तारीख तय करना ‘‘अविवेकपूर्ण’’ होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 08, 2024 | 12:25 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मामले में सुनवाई कर रहे संघीय न्यायाधीश ने 20 मई की सुनवाई को रद्द करते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

यूएस डिस्ट्रिक जज एलीन कैनन का यह आदेश अपेक्षित था क्योंकि मामले में अभी भी कई मसले अनसुलझे हैं और ट्रंप के खिलाफ मैनहट्टन में एक अलग मुकदमा भी लंबित है। इस मुकदमे में पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यौन संबंधों का खुलासा न करने के लिए वयस्क फिल्मों की अदाकारा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर दिए।

ट्रंप उनके साथ यौन संबंध बनाने के आरोपों को खारिज करते हैं और खुद को निर्दोष बताते हैं। पूर्व राष्ट्रपति पर इस मामले में आदेशों का उल्लंघन करने के लिए, 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लग चुका है। स्टॉर्मी डेनियल्स ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अदालत में गवाही दी। उन्होंने अदालत को बताया कि 2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उनकी ट्रंप से पहली मुलाकात हुई थी।

Also read: Covishield Row: साइड इफेक्ट पर मचे बवाल के बीच AstraZeneca का बड़ा फैसला, वापस लेगी कोविड-19 वैक्सीन

यूएस डिस्ट्रिक जज एलीन कैनन ने मंगलवार को पांच पन्नों के आदेश में कहा कि सुनवाई के लिए नयी तारीख तय करना ‘‘अविवेकपूर्ण’’ होगा, जिससे नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर संघीय अभियोजकों पर संदेह पैदा हो जाएगा।

ट्रंप कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को अपने साथ ले जाकर उन्हें फ्लोरिडा में अपने आवास मार-ए-लागो एस्टेट में अवैध रूप से रखना और उन्हें वापस लाने के दौरान संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के प्रयासों में बाधा डालाना शामिल हैं। ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है और किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है।

First Published : May 8, 2024 | 12:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)