जानिए कौन हैं ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक, भारत से जुड़ी हैं जड़ें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:16 PM IST

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। वह पहले ऐसे भारतवंशी हैं जो ब्रिटेन की सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद उन्हें नया प्रधानमंत्री चुना गया हैं। वह करीब 200 साल में सबसे युवा ब्रिटिश पीएम हैं। सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री पद हासिल किया। जानिए भारतवंशी नए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बारे में सबकुछ
जानिए कौन हैं भारतवंशी ऋषि सुनक  

ऋषि सुनक मूलत पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता 1960 में ब्रिटेन में आकर बस गए थे। सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। उनके पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर और मां उषा फार्मासिस्ट थीं। ऋषि सुनक तीन भाई-बहन हैं जिनमें वह सबसे बड़े हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई विन्चेस्टर से हुई जो ब्रिटेन के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। 
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही सुनक ने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में इंटर्नशिप की। यहीं से उनके राजनीतिक रुझान का पता चला। ऋषि सुनक साल 2015 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे। उन्होंने यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल की थी। सुनक ब्रेग्जिट के समर्थक नेताओं में से एक थे। इस कारण राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता गया। प्रधानमंत्री बनने से पहले ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे की कैबिनेट में जूनियर मिनिस्टर का पद भी संभाला है। इसके बाद साल 2019 में बोरिस सरकार में ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं। 
नारायण मूर्ति के दामाद

ऋषि सुनक Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA की पढ़ाई के दौरान सुनक की मुलाकात नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी। अक्षता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं। सुनक अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी भाषा भी जानते हैं। सुनक जब सांसद बने थे तो उन्होंने भगवत गीता की शपथ ली थी। 

First Published : October 25, 2022 | 2:29 PM IST