अंतरराष्ट्रीय

‘अमेरिका में सामान बनाओ, नहीं तो ज्यादा टैक्स दो’, WEF में ट्रंप ने दी कारोबारियों को धमकी; चीन के बारे में क्या कहा

ट्रंप ने ये बाते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फोरम को संबोधित करते हुए कहीं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतों को घटाने की बात करेंगे।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 24, 2025 | 9:04 AM IST

World Economic Forum 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कारोबारी अमेरिका में सामान नहीं बनाते हैं तो उन्हें हाई टैरिप देना पड़ेगा। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “आप अमेरिका में सामान बनाइए, आपको कम टैक्स देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको हाई टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।”

ट्रंप ने ये बाते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फोरम को संबोधित करते हुए कहीं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतों को घटाने की बात करेंगे। ट्रंप ने कहा, “अगर तेल की कीमतें घटती हैं, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा।”

उन्होंने कहा, “दुनिया भर में खाद्य कीमतें आसमान छू गईं और मैंने अमेरिका में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। संयुक्त राज्य के पास दुनिया में सबसे अधिक तेल और गैस है और मैं इसका उपयोग करूंगा।”

ट्रंप ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि हर नए नियम के लिए 10 पुराने नियम को खत्म कर दूंगा। मैं अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े टैक्स कटौतियों को पास करूंगा ताकि हमारे लोगों को मदद मिल सकें।”

अमेरिका में बनाओ सामान

साथ ही, उन्होंने कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा अगर कोई व्यवसायी अपने उत्पाद अमेरिका में नहीं बनाता, तो उसे हाई टैरिफ्स का भुगतान करना होगा।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर की कई कंपनियों ने पहले ही अमेरिका में अपनी सुविधाएं स्थापित करने के लिए अरबों डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

ट्रंप ने कहा, “मैं अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग का सुपरपावर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टो का ग्लोबल सेंटर बनाऊंगा।” बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ट्रंप ने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का एक सुनहरा युग शुरू हो चुका है और पूरी दुनिया जल्द ही अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध हो जाएगी। ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन ही WEF वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में जो कुछ किया है, वह अन्य सरकारों को चार साल में भी हासिल नहीं हो सका।

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का एक सुनहरा युग शुरू हो चुका है, हमारा देश जल्द ही पहले से ज्यादा मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा। पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी, जैसा कि मैं पहले ही जो कदम उठा चुका हूं और आगे उठाने जा रहा हूं।”

बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन मोइनिहान के एक सवाल का जवाब देते हुए, ट्रम्प ने कहा कि वह आशा करते हैं कि बैंक ऑफ अमेरिका, कंजर्वेटिवों को अपना व्यापार करने देगा, क्योंकि उन्हें कई कंजर्वेटिव्स से शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का सबसे उत्पादक अर्थव्यवस्था हुआ करता था जब वह चीन और बाकी सभी देशों को हरा रहा था, लेकिन यह सब पिछले कुछ सालों में खो गया।

चीन के साथ संबंध बेहतर होंगे

अमेरिका-चीन संबंधों के बारे में ट्रम्प ने कहा कि शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया था और दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध होंगे।

उन्होंने शी के बारे में कहा, “मुझे राष्ट्रपति शी बहुत पसंद हैं लेकिन कोविड ने हमारे रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया। आशा है कि चीजें बेहतर होंगी और  चीन यूक्रेन -रूस युद्ध को खत्म करने में मदद करेगा। मैं एक साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। हम सिर्फ एक समान स्तर का खेल मैदान चाहते हैं। हमारे पास चीन के साथ एक विशाल घाटा है। बाइडेन ने इसे बढ़ने दिया। हमें इसे एक उचित संबंध बनाना है, फिलहाल यह ऐसा नहीं है। घाटा बहुत बड़ा है, जैसे कि अन्य देशों के साथ भी, खासकर कई एशियाई देशों के साथ हमारा घाटा है और हम इसे इस तरह नहीं चलने दे सकते।”

First Published : January 24, 2025 | 9:04 AM IST