बुश की दवा से बाजार खुश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:41 PM IST


अमेरिकी सरकार की ओर से तैयार संशोधित वित्तीय राहत पैकेज के मंजूर होने की आशा में दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। हालांकि भारतीय बाजार की शुरुआत उतारचढ़ाव भरी रही, लेकिन बाद में यह बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 195.24 अंक ऊपर 13,055.67 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.55 अंकों की बढ़त के साथ 3,950.75 के स्तर पर बंद हुआ। छोटे और मंझोले शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सत्यम कंप्यूटर्स और जेपी एसोसिएट्स के शेयर में करीब 7 फीसदी, जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर 5 फीसदी चढ़े।

First Published : October 1, 2008 | 9:21 PM IST