बंगाल में मुंबई-दिल्ली की उड़ानों पर रोक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:28 PM IST

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले 29 दिसंबर के 1,089 से बढ़कर 1 जनवरी को 4,512 हो गए। ऐसे में राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए रविवार को कहा कि मुंबई और दिल्ली के विमानों पर प्रतिबंध लगाते हुए 5 जनवरी से इसे एक हफ्ते में दो बार तक के लिए सीमित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि कोविड के मामले में तेजी आने की वजह से यह फैसला किया गया है कि 5 जनवरी से मुंबई और दिल्ली से पश्चिम बंगाल में आने वाली सभी घरेलू उड़ानों को अगले आदेश तक हफ्ते में केवल दो दिन सोमवार और शुक्रवार को आने की अस्थायी रूप में अनुमति दी जाएगी।
राज्य आपदा प्रबंधन के एक पैनल ने संक्रमण की दर चिंताजनक तरीके से तेज होने और कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मौजूदा प्रतिबंधों और छूट की समीक्षा करने की सिफारिश की थी जिसके बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने ताजा प्रतिबंधों की घोषणा की है।
ये प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी होंगे और 15 जनवरी तक लागू रहेंगे। द्विवेदी ने कहा कि ब्रिटेन से सीधी उड़ानों को सोमवार से अस्थायी रूप से लंबित किया जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी है। 1 जनवरी तक राज्य में 19 लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। हालांकि द्विवेदी ने अस्पताल बेड की उपलब्धता का आश्वासन दिया और कहा कि बेड भरने की दर करीब 1.5 फीसदी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में लक्षण नहीं हैं या हल्के लक्षण हैं उन्हें घर में अलग रखा जा सकता है। इन आदेशों में उद्योगों, कारखानोंं, मिलों, चाय बागानों और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधन को दी गई चेतावनी भी शामिल है ताकि कोविड अनुरूप नियमों का अनुपालन किया जाए और दोनों टीके लगवा चुके कामगारों को ही कार्यस्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाए।
स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सभी अकादमिक गतिविधियां बंद रहेंगी और एक वक्त में केवल 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति होगी। सार्वजनिक उपक्रम सहित सरकारी कार्यालयों में एक वक्त में केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे और घर से काम करने को प्रोत्साहित किया जाएगा। निजी दफ्तरों और प्रतिष्ठानों पर भी यही बात लागू होगी। स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सलून, वेलनेस सेंटर, एंटरटेनमेंट पार्क, चिडिय़ाघर, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
शॉपिंग मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स 50 फीसदी की क्षमता के साथ रात्रि में केवल 10 बजे तक खुले रहेंगे। रेस्तरां और बार 50 फीसदी की क्षमता के साथ रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे। सिनेमा हॉल और थियेटर हॉल भी बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक के लिए खुले रहेंगे। मीटिंग और कॉन्फ्रेंस में अधिकतम लोगों की तादाद एक वक्त में 200 तय की गई है और हॉल में केवल 50 फीसदी लोग ही बैठ सकते हैं। सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक बैठकों में लोगों की संख्या 50 से अधिक नहीं हो सकती है। जहां तक सार्वजनिक परिवहनों की बात है तो लोकल ट्रेन में कुल सीटों पर 50 फीसदी ही लोग बैठ सकेंगे और इनकी सेवाएं शाम 7 बजे तक ही दी जा सकेंगी।

मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नए मामले, कोई मौत नहीं
मुंबई में रविवार को कोरोनावायरस के 8,063 नए मामले आए, जो शनिवार को आए संक्रमण के मामलों से 1,763 अधिक हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि शहर में संक्रमण के कारण रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 89 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं देखे गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शहर में संक्रमण के 6,347 मामले आए थे और रविवार को 27 प्रतिशत अधिक मामले आए।     भाषा

First Published : January 2, 2022 | 11:12 PM IST