अंतरराष्ट्रीय

विफल हो चुके Signature Bank को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक

Published by
भाषा
Last Updated- March 20, 2023 | 3:46 PM IST

न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक ने विफल सिग्नेचर बैंक की एक बड़ी हिस्सेदारी को 2.7 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, सोमवार से सिग्नेचर बैंक की 40 शाखाएं फ्लैगस्टार बैंक के नाम से जानी जाएंगी।

फ्लैगस्टार न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक की अनुषंगियों में से एक है। इस सौदे में सिग्नेचर बैंक की 38.4 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों की खरीद शामिल होगी।

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने कहा कि सिग्नेचर बैंक का 60 अरब डॉलर का कर्ज सुरक्षित है और सौदा समय पर पूरा होने की उम्मीद है।

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के 48 घंटे के भीतर सिग्नेचर बैंक के विफल होने की जानकारी सामने आई थी।

First Published : March 20, 2023 | 3:46 PM IST