अंतरराष्ट्रीय

Nijjar Murder Case: खालिस्तान अलगाववादी हरदीप निज्जर की हत्या में चौथा भारतीय गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने लगाया यह आरोप

Nijjar Murder Case: 45 वर्षीय निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2024 | 9:09 AM IST

Nijjar Murder Case: कनाडाई अधिकारियों ने खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में शनिवार को एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों की संख्या चार हो गई है। एक ऑफिशियल रिलीज में यह जानकारी दी गई।

कनाडा के ब्रैम्पटन, सरे और एबॉट्सफ़ोर्ड इलाकों के निवासी 22 वर्षीय अमरदीप सिंह (Amardeep Singh) पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

11 मई को हुई थी अमरदीप सिंह की गिरफ्तारी

इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने कहा कि सिंह को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उनकी भूमिका के लिए 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि वह पहले से ही बंदूक (unrelated firearms) रखने के आरोपों के लिए पील रिजनल पुलिस की हिरासत में था।

IHIT के प्रभारी अधिकारी अधीक्षक मंदीप मुकर ने कहा, “यह गिरफ्तारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच की प्रकृति को दर्शाती है।”

Also read: क्वालिटी खराब तो मसाला फर्मों पर गाज! सरकार की सख्ती के बाद FSSAI ने जुटाए 1,500 से ज्यादा सैंपल

18 जून, 2023 को हुई थी निज्जर की हत्या

45 वर्षीय निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।

IHIT जांचकर्ताओं ने 3 मई को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए तीन भारतीय नागरिकों – करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और 28 वर्षीय करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। तीनों व्यक्ति एडमॉन्टन में रहने वाले भारतीय नागरिक हैं और उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : May 12, 2024 | 8:48 AM IST