अब भारत आ सकेंगे विदेशी और कारोबारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:19 PM IST

सरकार ने सभी देशों से भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्ड धारकों के देश में आने पर प्रतिबंधों में ढील दी है। त्योहारी सीजन से पहले उठाए गए इस कदम से भारतीय मूल के लोग भारत आ सकेंगे और अपने दोस्तों एवं सगे-संबंधियों से मिल सकेंगे। लेकिन इस कदम का उड़ानों और होटलों में कमरे भरने पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि घूमने-फिरने के मकसद से यात्रा पर रोक जारी है।
सरकार ने कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए मार्च में विदेशी हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद कारोबारी यात्रियों, स्वास्थ्य पेशेवरों, इंजीनियरों और तकनीक विशेषज्ञों समेत कुछ श्रेणी के ओसीआई कार्ड धारकों और विदेशी नागरिकों के भारत में आने पर रोक हटाई गई है। वीजा जारी करने में उद्देश्य और यात्रा की आवश्यकता अहम कारक हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक वीजा और चिकित्सा वीजा को छोड़ शेष सभी प्रकार के वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि निषिद्ध श्रेणियों को छोड़ भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) और भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्ड रखने वाले सभी लोगों समेत सभी विदेशी नागरिक अब किसी भी उद्देश्य से भारत की यात्रा कर सकते हैं। यह कदम विदेशी नागरिकों को कारोबार, सम्मेलन, रोजगार, अध्ययन और शोध के लिए भारत आने में सक्षम बनाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सरकार ने फरवरी 2020 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही को रोकने के लिए कई कदम उठाए थे। सरकार ने अब भारत में प्रवेश करने या यहां से बाहर जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों की अधिक श्रेणियों के लिए वीजा तथा यात्रा प्रतिबंधों में क्रमिक छूट देने का निर्णय लिया है। इस क्रमिक छूट के तहत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक वीजा और चिकित्सा वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है।

First Published : October 22, 2020 | 11:57 PM IST