मंदी को मारने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को करों में कटौती करने के साथ कई तीर चलाए। आइए देखते हैं, क्या हैं उनके तीर और कहां है उनका निशाना:
अमेरिका की कुल आबादी में दो फीसदी सबसे धनी लोगों के लिए कर कटौती की सुविधा हुई खत्म
बकौल ओबामा- भावी कर्ज के बोझ से अपने बच्चों को बचाने के लिए हम सबसे धनी लोगों के लिए कर छूट खत्म कर रहे हैं।
ऑटो और लघु उद्योगों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए बनाया कोष
बकौल ओबामा-कर्ज का प्रवाह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए जीवन रेखा है। इससे बैंक ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और लघु उद्योगों को लोन आसानी से उपलब्ध करा सकेंगे।
ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा के तीन अहम क्षेत्रों में सरकार करेगी भारी निवेश
बकौल ओबामा- चीन और कोरिया जैसे देश स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं। मुझे ऐसा भविष्य स्वीकार्य नहीं है, जहां कल की नौकरियां और उद्योग हमारी सीमा से बाहर जाएं।
फालतू खर्चों और अप्रभावी कार्यक्रमों को खत्म करके 2000 अरब डॉलर की बचत का रखा लक्ष्य
बकौल ओबामा- हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा लेकिन हमने अगले दशक के लिए बचत के उपाय तलाश लिए हैं। हम उन शिक्षा कार्यक्रमों को समाप्त करेंगे, जो अप्रभावी हैं और व्यापक स्तर पर कृषि व्यवसायों को सीधा भुगतान बंद करेंगे। हम बिना नीलामी वाले ठेके बंद करेंगे, जिसमें इराक में अरबों डॉलर खर्च हुए हैं। हमारा प्रशासन रक्षा बजट में सुधार करेगा ताकि हम शीत युध्द युग की हथियार प्रणाली के लिए भुगतान बंद करें।
ओबामा गैर जिम्मेदाराना आर्थिक नीतियां लागू कर रहे हैं। इस पैकेज से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होने वाली नहीं है। इससे न तो रोजगार सृजित होंगे न ही हमारे बच्चों के लिए संपन्न भविष्य बनेगा।
(भारतीय मूल के रिपब्लिकन पार्टी नेता और लूईसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल )