OpenAI is not for Sale: चैटजीपीटी (ChatGPT) की पैरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के बोर्ड ने टेस्ला के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के कंपनी को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है। ओपनएआई बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर द्वारा शुक्रवार (14 फरवरी) को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड ने प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के मस्क के नए प्रयास को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है।’’
मस्क की अगुवाई में निवेशकों के एक ग्रुप ने ओपनएआई (OpenAI) को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। मस्क और उनकी कंपनी xAI के साथ इस बोली का समर्थन करने वालों में बैरन कैपिटल ग्रुप, वेलोर मैनेजमेंट, एट्रेड्स मैनेजमेंट, वीवाई फंड, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और ऐट पार्टनर्स वीसी शामिल हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस डील को तुरंत खारिज कर दिया था। मस्क को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।”
ओपनएआई के अधिवक्ता विलियम सैविट ने शुक्रवार को मस्क के अधिवक्ता को लिखे पत्र में कहा कि यह प्रस्ताव ‘‘ओएआई के लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है।’’ मस्क और ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
Also read: Elon Musk पर कानूनी शिकंजा, ट्रंप सरकार में उनकी भूमिका पर सवाल; अदालत में पहुंचा मामला
मस्क ने लगभग एक साल पहले चैटजीपीटी-निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई थी, जिसमें उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया था। इसके बाद, सोमवार को मस्क, उनके एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ और निवेश कंपनियों के एक समूह ने ओपनएआई को नियंत्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए बोली लगाने की घोषणा की। मस्क ने बाद में कहा कि चैटजीपीटी विनिर्माता ओपनएआई यदि खुद को लाभ के लिए कार्यरत कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है वह इसे खरीदने की अपनी पेशकश वापस ले लेंगे।
मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर एक दस्तावेज में कहा, “अगर ओपनएआई का बोर्ड यह तय करता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे लाभ के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।” वकीलों की ओर से कहा गया कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्य किसी बाहरी खरीदार से प्राप्त करना होगा।