अंतरराष्ट्रीय

Pakistan: चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए 17 दिसंबर को कर सकता है कार्यक्रम का ऐलान

आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि वह मुल्क में "स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव" कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2023 | 7:01 PM IST

पाकिस्तान का चुनाव आयोग आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों का कार्यक्रम रविवार को घोषित कर सकता है। मीडिया में आई खबरों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है।

‘जियो न्यूज़’ ने खबर दी है, “पाकिस्तान चुनाव आयोग 17 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा और कार्यक्रम की घोषणा के अगले दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।”

खबर में कहा गया है कि आयोग को आठ फरवरी को प्रांतीय असेंबली और संसद का चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी करने में 54 दिन लगेंगे।

आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि वह मुल्क में “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव” कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आयोग 142 जिला रिटर्निंग अधिकारियों और 859 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है। इसने पूरे देश में उपायुक्तों के तबादलों और तैनाती को भी प्रतिबं धित कर दिया है।

First Published : December 14, 2023 | 7:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)