अंतरराष्ट्रीय

Pakistan: विदेशी ताकत को खुश करने के लिए गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में इमरान को सुनाई गई सजा- वकील

पूर्व प्रधानमंत्री खान एवं कुरैशी को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 29, 2024 | 6:35 PM IST

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक वकील ने गोपनीय दस्तावेज लीक किये जाने के मामले में निचली अदालत के फैसले में खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक विदेशी ताकत को खुश करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इस मामले में सजा सुनाई गई है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि इमरान के वकील की यह टिप्पणी गुरुवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की खंडपीठ के समक्ष पीटीआई नेताओं की ओर से दायर अपील की सुनवाई के दौरान सामने आई।

Also read: India-China Trade: भारत और चीन के व्यापारिक आंकड़ों में बढ़ रहा फर्क, डेटा में पाई जा रही खामियां

न्यायमूर्ति आमिर फारूक एवं न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की पीठ ने सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत दोषसिद्धि के खिलाफ पीटीआई नेताओं की अपील की सुनवाई शुरू की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) नीत पूर्ववर्ती सरकार के दौरान संघीय जांच एजेंसी ने सिफर काफी के दुरुपयोग के लिए खान एवं कुरेशी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री खान एवं कुरैशी को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है। खान (71) और कुरैशी (74) की ओर से पेश अधिवक्ता सलमान सफदर ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री खान को पूर्व अमेरिकी प्रभारी दूत के निर्देश पर जेल में रखा गया है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले की सुनवाई मंगलवार को फिर की जाएगी।

First Published : March 29, 2024 | 6:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)