अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की NSC ने आतंकवाद विरोधी ‘व्यापक’ अभियान शुरू करने का फैसला किया

एनएससी की 41वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज ने की

Published by
भाषा
Last Updated- April 08, 2023 | 9:49 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की अहम बैठक में देश में आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए ‘‘व्यापक अभियान’’ चलाने का फैसला किया गया।

एनएससी की 41वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज ने की, जिसमें कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, सेवा प्रमुख, खुफिया प्रमुख और अन्य अहम प्रशासनिक तथा सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘बैठक में पूरे देश और सरकार के समर्थन से व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया जो नए जोश और संकल्प के साथ देश को आतंकवाद की समस्या से निजात दिलाएगा।’’

First Published : April 8, 2023 | 9:49 AM IST