अंतरराष्ट्रीय

फलस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनाई दिए सायरन

आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 07, 2023 | 12:48 PM IST

गाजा पट्टी में सक्रिय फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के Israel की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।

गाजा पट्टी के आकाश में Israel की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है। इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Also Read: Sudan crisis: सूडान के हिंसाग्रस्त इलाकों में भीषण गोलीबारी, 11 लोगों की मौत; 90 घायल

रॉकेट दागने की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने भी नहीं ली है, लेकिन इजराइल हमास उग्रवादी समूह को इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराता है।

Israel सेना ने गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया

इजराइल की तरफ मिसाइल दागने के बाद इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और कहा कि वह गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाकर पर हमला कर रही है।

आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं।

Also Read: Russia-Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 10 साल के बच्चे की मौत, दो दर्जन लोग घायल

Israel द्वारा रॉकेट-रोधी प्रणाली तैनात किए जाने के बाद कम से कम तीन विस्फोट की आवाज सुनी गई। इससे पहले, हमास की सैन्य शाखा के एक नेता ने दावा किया कि उसने नए सैन्य अभियान के तहत इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

First Published : October 7, 2023 | 12:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)