अंतरराष्ट्रीय

पाटणकर ने चेताया, LNG सप्लाई बाधित होने से कीमतों में आ सकता है भारी उतार-चढ़ाव

ऑस्ट्रेलिया और कतर वर्ष 2023-2030 के दौरान क्रमशः 88.6 करोड़ टन और 82.7 करोड़ टन से अधिक मात्रा के साथ एशिया में LNG के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता होंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2023 | 9:15 PM IST

APAC गैस के उपाध्यक्ष और वुड मैकेंज़ी में LNG सलाहकार मंगेश दिलीप पाटनकर का कहना है कि एशियाई तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) के खरीदार एक निकट अवधि के बाजार की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि LNG सप्लाई बाधित होने की स्थिति में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

सिंगापुर में 5-8 सितंबर के दौरान आयोजित गैसटेक-2023 सम्मेलन के मौके पर पाटनकर ने कहा कि LNG बाजार एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और अनिश्चित दृष्टिकोण ने मूल्य निर्धारण और अनुबंध शर्तों को काफी प्रभावित किया है और खरीदार और विक्रेता की आकांक्षाओं के बीच अंतर को बढ़ा दिया है।

पाटणकर ने मंगलवार को कहा, ‘‘कई LNG खरीदारों को अपनी खरीद लागत को प्रतिस्पर्धी और अनुबंध की शर्तों को लचीला रखते हुए LNG सप्लाई सुरक्षा सुनिश्चित करने की चुनौती का सामना करना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, LNG व्यापार बढ़ने के साथ LNG SPA (बिक्री और खरीद समझौते) की शर्तें भी विकसित हो रही हैं।’’

वुड मैकेंज़ी लेंस के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और कतर वर्ष 2023-2030 के दौरान क्रमशः 88.6 करोड़ टन और 82.7 करोड़ टन से अधिक मात्रा के साथ एशिया में LNG के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता होंगे। यह इस अवधि के दौरान एशिया में वितरित LNG की कुल मात्रा का लगभग 60 प्रतिशत होगा। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी है कि बाजार में फिर से प्रवेश करने के इच्छुक किसी भी एशियाई खरीदार को LNG के जटिल बुनियादी सिद्धांतों को समझना चाहिए और इसकी कीमत में अस्थिरता पर नज़र रखनी चाहिए।

वुड मैकेंज़ी लेंस के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2026 से वर्ष 2028 तक LNG की साल-दर-साल आपूर्ति में औसतन चार करोड़ टन प्रति वर्ष की वृद्धि हुई है, जिससे वैश्विक बाजार को फिर से संतुलित करने में मदद मिलेगी, जिससे कीमतों में कमी आने का अनुमान है। पाटणकर का मानना है कि इससे गैस सामर्थ्य में सुधार होगा, यूरोप के लिए LNG की उपलब्धता सुगम होगी और एशिया में मांग में फिर से बढ़ोतरी होगी।

First Published : September 5, 2023 | 9:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)