अंतरराष्ट्रीय

पुलिस की वर्दी पहनने पर मरियम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए अदालत में याचिका दायर

मरियम ने बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में पासिंग आउट परेड में भाग लिया था जिसके बाद अधिवक्ता आफताब अहमद बाजवा ने लाहौर की सत्र अदालत में याचिका दायर की।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 25, 2024 | 11:01 PM IST

पाकिस्तान की एक अदालत में बृहस्पतिवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें पंजाब पुलिस की वर्दी और टोपी पहनकर कथित रूप से देश के कानून का उल्लंघन करने के लिए पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

मरियम ने बृहस्पतिवार को यहां पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में पासिंग आउट परेड में भाग लिया था जिसके बाद अधिवक्ता आफताब अहमद बाजवा ने लाहौर की सत्र अदालत में याचिका दायर की।

उन्होंने कहा कि मरियम ने परेड का निरीक्षण करते हुए पंजाब पुलिस की वर्दी और टोपी पहन रखी थी। याचिकाकर्ता ने कहा कि कानून के अनुसार कोई भी नागरिक सेना या पुलिस जैसी संस्थाओं की वर्दी नहीं पहन सकता।

First Published : April 25, 2024 | 11:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)