अंतरराष्ट्रीय

PM मोदी के पास भविष्य के लिए स्पष्ट योजना, रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है भारत: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री

कैमरन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनकर अच्छा लगा। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में जोश के उसी स्तर को बनाए रखना वास्तव में प्रभावित करने वाला है।’

Published by
भाषा   
Last Updated- October 21, 2024 | 10:16 PM IST

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास प्रौद्योगिकी तथा भारत के भविष्य की स्पष्ट योजना है और उनका तीसरा कार्यकाल यह दर्शाता है कि वह लगातार वास्तविक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं।

‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में कैमरन ने कहा कि आर्थिक विकास को गति देने, बुनियादी ढांचे में सुधार और देश के भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना का होना बहुत महत्त्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘जब आप राजनीति में होते हैं कि तो सब की निगाहें आप पर टिकी रहती हैं। अगर आपके पास इस बारे में कोई स्पष्ट योजना नहीं है कि आप क्या करना चाहते हैं, तो आप लगातार अल्पकालिक समस्याओं और कठिनाइयों से विचलित होते रहते हैं।’

कैमरन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनकर अच्छा लगा। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में जोश के उसी स्तर को बनाए रखना वास्तव में प्रभावित करने वाला है।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में टोनी ब्लेयर और मार्गरेट थैचर के बाद से कोई भी प्रधानमंत्री तीन कार्यकाल तक नहीं रहा है।

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत प्रभावित करने वाला है क्योंकि इसका मतलब है कि आपमें वास्तविक बदलाव लाने, बेहतर तरीके से वास्तविक चीजों को अंजाम देने की क्षमता है, जो हम भारत में होते हुए देख रहे हैं।’

कैमरन ने कहा, ‘आपके पास जितनी अधिक योजना होगी, शोर कम होते ही आप उतनी ही जल्दी उस पर वापस आ सकेंगे।’ ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ के दौरान कैमरन ने यह भी कहा कि भारत की इतनी साख है कि वह यूक्रेन एवं रूस के बीच मौजूदा संघर्ष में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है।

First Published : October 21, 2024 | 10:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)