अंतरराष्ट्रीय

अगले सप्ताह डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे PM मोदी, पूर्व राष्ट्रपति ने की आयात शुल्क का ‘दुरुपयोग’ करने के लिए भारत की आलोचना

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने आयात शुल्क का ‘दुरुपयोग’ करने के लिए भारत की आलोचना की लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘शानदार व्यक्ति’ बताया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 9:49 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने आयात शुल्क का ‘दुरुपयोग’ करने के लिए भारत की आलोचना की लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘शानदार व्यक्ति’ बताया।

प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। हाल में हत्या के प्रयास के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि मोदी अगले सप्ताह अमेरिका में उनसे मुलाकात करेंगे।

उन्होंने दोहराया कि भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है। उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत ज्यादा दुरुपयोग करता है। वह (मोदी) अगले सप्ताह मुझसे मिलने वाले हैं और मोदी शानदार हैं। मेरा मतलब है कि वह शानदार व्यक्ति हैं। कई नेता शानदार हैं।’

पूर्व राष्ट्रपति ने मिशिगन के फ्लिंट में एक सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए व्यापार और कर के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा, ‘ये बहुत चतुर लोग हैं, आप जानते हैं, वे अपने खेल में माहिर हैं और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं। भारत बहुत सख्त है। ब्राजील बहुत सख्त है, चीन सबसे सख्त है, लेकिन हम शुल्क के मामले में चीन पर नजर रख रहे हैं।’

ट्रंप की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने जवाब देने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की शुरुआत ‘क्वाड नेताओं’ के शिखर सम्मेलन के साथ होगी।

First Published : September 18, 2024 | 9:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)