अंतरराष्ट्रीय

US के डिफेंस मिनिस्टर की प्रोस्टेट कैंसर की हुई सर्जरी, राष्ट्रपति बाइडन को नहीं दी गई जानकारी

बयान के अनुसार, सर्जरी के दौरान ऑस्टिन को सामान्य एनेस्थीसिया दिया गया था और वह अगली सुबह घर चले गए थे। उनमें प्रोस्टेट कैंसर का जल्द पता चल गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 10, 2024 | 4:04 PM IST

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन को प्रोस्टेट कैंसर था और पिछले महीने उनकी सर्जरी हुई थी। यह जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को नहीं दी गई थी। पेंटागन ने यह जानकारी दी।

वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में ट्रॉमा मेडिकल निदेशक डॉ. जॉन मैडॉक्स और मुर्था कैंसर सेंटर के निदेशक डॉ. ग्रेगरी चेसनट ने एक बयान में बताया कि ऑस्टिन को पिछले महीने की शुरुआत में प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था।

ऑस्टिन (70) को 22 दिसंबर, 2023 को उनकी मेडिकल टीम से परामर्श के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। बयान के अनुसार, सर्जरी के दौरान ऑस्टिन को सामान्य एनेस्थीसिया दिया गया था और वह अगली सुबह घर चले गए थे। उनमें प्रोस्टेट कैंसर का जल्द पता चल गया था।

बयान में बताया गया है कि ऑस्टिन को दिसंबर में हुई सर्जरी की जटिलताओं के कारण एक जनवरी को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। उन्हें पेट, कूल्हे और पैर में दर्द के साथ मतली की शिकायत थी।

प्रारंभिक जांच में मूत्राशय में संक्रमण का पता चला जिसके बाद दो जनवरी को निगरानी और बेहतर देखभाल के लिए उन्हें गहन चिकित्सा देखभाल (आईसीयू) इकाई में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। अमेरिका के विदेश मंत्री से संबंधित यह महत्वपूर्ण जानकारी मंगलवार सुबह तक बाइडन या व्हाइट हाउस को नहीं दी गई।

समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जब व्हाइट हाउस में अधिकारियों को ऑस्टिन के उपचार और सर्जरी के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना के मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि ऑस्टिन की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और मनोबल मजबूत है।

First Published : January 10, 2024 | 4:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)