अंतरराष्ट्रीय

चीन, कोरिया, इंडोनेशिया से इम्पोर्टेड ऑप्टिकल फाइबर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश

Published by
भाषा
Last Updated- May 09, 2023 | 1:37 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा डीजीटीआर ने चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक निश्चित प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए यह सिफारिश की गई है। व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इन देशों से आयात होने वाले ‘डिस्पर्सन अनशिफ्टेड सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर’ को डंप करने की जांच करने के बाद यह सिफारिश की है।

बिरला फुरुकावा फाइबर ऑप्टिक्स प्रा. लिमिटेड ने घरेलू उद्योग की ओर से इस उत्पाद पर डंपिंग रोधी जांच शुरू करने के लिए कहा था। डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि आयात के कारण घरेलू उद्योग को भौतिक क्षति हो रही है।

First Published : May 9, 2023 | 1:37 PM IST