अंतरराष्ट्रीय

रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कई ड्रोन हमले किए

एक रूसी टेलीग्राम चैनल के अनुसार यूक्रेन द्वारा निशाना बनाए गए रूसी ठिकानों में उसका एक सैन्य हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां बमवर्षक विमान रखे जाते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2023 | 6:43 PM IST

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन ने लगातार दूसरे दिन रविवार को एक-दूसरे के ठिकानों पर 12 से अधिक ड्रोन हमले किए। यूक्रेन ने रूस के एक सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया जबकि काला सागर तट के निकट ड्रोन का मलबा गिरने से यूक्रेन का एक नागरिक मारा गया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण-पश्चिमी रूस के तीन क्षेत्रों में रात में यूक्रेन के कम से कम 35 ड्रोन को मार गिराया गया है। एक रूसी टेलीग्राम चैनल के अनुसार यूक्रेन द्वारा निशाना बनाए गए रूसी ठिकानों में उसका एक सैन्य हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां बमवर्षक विमान रखे जाते हैं।

चैनल ने मकानों के ऊपर से उड़ते ड्रोन का लघु वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि यह रूसी शहर मोरोजोवस्क का है। इसी शहर में स्थित रूसी सैन्य हवाई अड्डे पर रूस के वायुसेना की 559वीं ‘बॉम्बर एविएशन रेजिमेंट’ तैनात है।

रूस के रोस्तोव प्रांत के गवर्नर वसीली गोलुबेव ने एक अलग बयान में मोरोजोवस्क और पश्चिम में एक अन्य शहर के पास ‘‘बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों’’ की जानकारी दी लेकिन सैन्य हवाई अड्डे का जिक्र नहीं किया।

गोलुबेव ने कहा कि अधिकतर ड्रोन मार गिराए गए और कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने नुकसान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिणी और पश्चिमी यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा रात में भेजे गए 20 ईरान निर्मित ड्रोन को मार गिराया।

First Published : December 17, 2023 | 6:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)