अंतरराष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: रूस का दावा, वायु रक्षा प्रणाली ने यूक्रेन के 30 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि आग ड्रोन के हमले या गिराए गए ड्रोन के मलबे के कारण लगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 29, 2023 | 7:24 PM IST

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार रात काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर 30 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, “मौजूद वायु रक्षा प्रणालियों ने काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 36 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।”

काला सागर की सीमा के पास स्थित दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रविवार तड़के एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई, लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।

स्थानीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।” स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि आग ड्रोन के हमले या गिराए गए ड्रोन के मलबे के कारण लगी। वहीं, यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ईरान निर्मित पांच रूसी ड्रोन मार गिराए।

First Published : October 29, 2023 | 7:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)