रूस ने देश के उत्तरी हिस्सों से वापसी की : यूक्रेन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:16 PM IST

यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी सैनिक उनके देश के उत्तरी हिस्से से पूरी तरह से लौट गए हैं। सेना के जनरल स्टाफ ने रविवार को जारी बयान में कहा कि रूसी सेना उत्तरी हिस्से से पीछे हट गई है और पड़ोसी देश बेलारूस चली गई है जिसने रूस द्वारा किए गए हमले में सहयोग किया है। यूक्रेन की सेना ने बताया कि उसकी वायुसेना ने प्रीपयाट शहर पर पूरा नियंत्रण स्थापित कर लिया है जो बंद हो चुके चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र के बाहरी इलाके में स्थित है और इसकी सीमा बेलारूस से लगती है। कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं जिनमें यूक्रेनी सैनिक देश का झंडा लगाते दिख रहे हैं और उनकी पृष्ठभूमि में चेर्नोबिल रिएक्टर के पास बनी इमारतें हैं। इस रिएक्टर में वर्ष 1986 में धमाका हुआ था।     

First Published : April 3, 2022 | 11:04 PM IST