रूसी हस्तक्षेप के कारण यूक्रेन के मार्योपोल शहर में आपातकालीन राहत और नागरिकों की निकासी के काफिले शुक्रवार को उहापोह की स्थिति में रहे। वहीं, रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर दोनों देशों के बीच स्थित एक सीमा पर हेलीकॉप्टर से गोलीबारी करने और एक तेल डिपो पर हमला करने का आरोप लगाया है। रूस के बेल्गोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि कथित हवाई हमलों के चलते कई स्थानों पर आग लगी और दो लोग घायल हो गए। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूसी क्षेत्र पर हुआ हमला रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की सार्थकता को कम कर सकता है, जो शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू हुई।
क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने हमले से यूक्रेन में युद्ध की तीव्रता बढ़ सकने के बारे में पूछे जाने पर अपने जवाब में कहा, ‘निश्चित तौर पर, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे वार्ता जारी रखने के लिए सहज स्थिति पैदा करने वाला माना जाए।’ हालांकि, अभी इस दावे की पुष्टि कर पाना संभव नहीं है कि यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों ने तेल डिपो को निशाना बनाया या बेल्गोरोद में कई नजदीकी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया। रूस ने पहले भी यूक्रेन से गोलाबारी होने का दावा किया है लेकिन अपने हवाईक्षेत्र का उल्लंघन होने की बात नहीं कही थी। यह बातचीत तुर्की में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधमंडलों की एक बैठक के बाद हो रही है। इस बीच, इंटरनैशनल कमेटी फॉर द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) ने कहा है कि मार्योपोल में आपात सहायता अभियान और शहर से नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारियों पर अब भी काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह शहर हफ्तों से चल रहे युद्ध के चलते भोजन, पानी और मेडिकल आपूर्ति की कमी से जूझ रहा है। आईसीआरसी प्रवक्ता ईवान वाटसन ने शुक्रवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की एक ब्रीफिंग में कहा, ‘स्थिति भयावह है और बदतर होती जा रही है। ऐसे में मानवीय सहायता की जरूरत है ताकि लोग वहां से निकल सकें और राहत सहायता की आपूर्ति हो सके।’ उप प्रधानमंत्री इरयना वेरेशुचुक ने कहा कि रूसी सैनिकों ने मार्योपोल में आपूर्ति करने की कोशिश किए जा रहे 14 टन खाद्य सामग्री और मेडिकल आपूर्ति जब्त कर ली है। इस बीच, रूस की सेना ने शुक्रवार को चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थल का नियंत्रण वापस यूक्रेन को सौंप दिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूस ने लगभग एक महीने पहले चेर्नोबिल को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके साथ ही कीव के बाहरी इलाकों और अन्य मोर्चों पर जंग जारी है। यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी, ‘एनर्जोएटम’ ने कहा कि बंद पड़े संयंत्र से सैनिकों को विकिरण का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने चेर्नोबिल को छोड़ दिया। हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
रूस और यूक्रेन वार्ता वीडियो लिंक से बहाल
रूस और यूक्रेन के बीच वीडियो लिंक के जरिए बातचीत फिर से शुरू हो गई है। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादामिर मेदिंस्की ने शुक्रवार को चल रही वार्ता की एक तस्वीर प्रकाशित की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की के कार्यालय ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को इसकी पुष्टि की है कि वार्ता फिर से शुरू हो गई है। शुक्रवार की वार्ता तुर्की में रूसी और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच पिछली बैठक के तीन दिन बाद हुई। रूसी प्रमुख वार्ताकार मेदिंस्की ने कहा, ‘क्रीमिया और डोनबास पर हमारी स्थिति अपरिवर्तित है।’ रूस ने 2014 में दक्षिणी यूक्रेन में क्रीमियाई प्रायद्वीप को नियंत्रण में ले लिया था।