अंतरराष्ट्रीय

Credit Suisse को लेकर उठे विवाद के बाद सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन का इस्तीफा

Published by
भाषा
Last Updated- March 27, 2023 | 4:28 PM IST

संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस के बारे में टिप्पणी करने वाले सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार अल-खुदेयरी ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में सोमवार को कहा गया कि रियाद के तदावुल शेयर बाजार ने सऊदी नेशनल बैंक से खुदेयरी के इस्तीफे की घोषणा की है।

खुदेरी ने 15 मार्च को घोषणा की थी कि क्रेडिट सुइस का सबसे बड़ा शेयरधारक सऊदी नेशनल बैंक इस संकटग्रस्त बैंक को और धन नहीं देगा। इस घोषणा के बाद क्रेडिट सुइस के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे।

First Published : March 27, 2023 | 4:28 PM IST