अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में स्कूली छात्रा ने स्कूल में चलाई गोलियां, 5 की मौत

स्कूल में हुई इस गोलीबारी में किन लोगों की मौत हुई है, इस पर पुलिस ने कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2024 | 4:03 PM IST

अमेरिका में आम लोगों द्वारा पब्लिक प्लेस पर गोलियां चलाकर लोगों को मार देने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में सोमवार सुबह एक स्कूली छात्रा ने गोलियां बरसाईं, जिसमें तीन लोगों के मरने की खबर है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले पर खुलकर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

यूएस के मैडिसन के पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में कई लोग घायल हुए हैं। इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं। पुलिस ने पहले कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी दी थी। बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है।” पुलिस चीफ ने बताया कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली, लेकिन स्कूल में हुई इस गोलीबारी में किन लोगों की मौत हुई है, इस पर पुलिस ने कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है।

First Published : December 17, 2024 | 3:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)