अंतरराष्ट्रीय

Snowfall in China: चीन में भारी बर्फबारी के चलते सड़क और हवाई यातायात बंद

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा कि हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में प्रमुख राजमार्ग बंद हो गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 06, 2023 | 4:20 PM IST

इस मौसम के पहले हिमपात के बीच चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई जिसके चलते स्कूल बंद करने पड़े हैं और परिवहन भी थम गया है। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा कि हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में प्रमुख राजमार्ग बंद हो गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

इसने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई। देश के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस अवधि में बर्फबारी के “ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने” की संभावना है।

इसने बताया कि इनर मंगोलिया, हेइलोंगजियांग, जिलिन और लियाओनिंग प्रांतों के कुछ हिस्सों में भारी हिमपात जारी रहने की संभावना है जिसका आंकड़ा 20 सेंटीमीटर तक हो सकता है। चीन के मौसम अधिकारियों ने सोमवार को बर्फबारी को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

First Published : November 6, 2023 | 4:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)