अंतरराष्ट्रीय

South Korea: सिरफिरे व्यक्ति ने फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर चढ़ाई कार, फिर चाकू से किए कई वार, 13 घायल

इस घटना को लेकर पुलिस 20 साल के एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है जिसे घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 03, 2023 | 7:01 PM IST

दक्षिण कोरिया (South Korea) में सेओंगनाम शहर में एक सबवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

नौ लोगों को मारा चाकू 

दक्षिणी ग्योंगगी प्रांतीय पुलिस विभाग के एक अधिकारी यूं सुंग-ह्यून ने कहा कि कम से कम नौ लोगों को चाकू मारा गया और चार अन्य वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की कि किसी की हालत गंभीर है या नहीं।

इस घटना को लेकर पुलिस 20 साल के एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है जिसे घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने हमले के पीछे मकसद को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं, घटनास्थल की तस्वीरों में फोरेंसिक इकाइयों को एके प्लाजा के हॉल की जांच करते हुए दिखाया गया है, जहां चाकूबाजी की घटना हुई थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सियोहयोन सबवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर एक सफेद किआ हैचबैक कार खड़ी हुई है, जिसकी सामने की खिड़की टूटी हुई है और टायर टूटा हुआ है।

पुलिस घटनास्थल से गिरफ्तार एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह गुरुवार को बाद में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेगी, जिसमें अचानक लोगों को निशाना बना चाकूबाजी और अन्य हमलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी घटना

पुलिस ने कहा कि पिछले महीने चाकू लिए हुए एक व्यक्ति ने राजधानी सियोल की एक सड़क पर कम से कम चार पैदल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

First Published : August 3, 2023 | 7:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)