(Screengrab from Wade Ventures YouTube video
अमेरिका में एक शख्स ने नीलामी में सिर्फ 34,234 रुपये में बंद पड़ा स्टोरेज यूनिट खरीदा। पर यूनिट खोलकर उसे जो चीजें मिलीं उन्हें देखकर उसके होश उड़ गए! यूनिट डिजाइनर कपड़ों से भरा हुआ था, जिनकी कीमत करीब 58.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
वेड वेंचर नाम का ये शख्स ऑरेगॉन के पोर्टलैंड का रहने वाला है और यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर है। उसने 27 मार्च को ये यूनिट खरीदा था। यूनिट खोलने का वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है। यूनिट में Gucci और Coach जैसे ब्रांडेड जूतों के 400 जोड़े मिले। साथ ही 8,000 रुपये कीमत के फर कोट और भी कई महंगी चीजें मिलीं। ज्यादातर चीजें बिल्कुल नई थीं।
कुछ चीजें बेचने पर वेड को पता चला कि ये असली में काफी महंगी हैं। उसने एक कोट 1.25 लाख रुपये में बेचा! तब उसे यकीन हो गया कि उसे बहुत अनोखी चीज मिली है। वेड का कहना है कि ऐसे स्टोरेज यूनिट मिलना मुश्किल है, ज्यादातर यूनिट घर का सामान या कचरा से भरे होते हैं।
इस यूनिट में हैंडबैग, दो चांदी के गुलदान, ब्रांडेड बेडशीट, जूते, बिजली के सामान और कई अन्य चीजें मिलीं। वेड को लगता है कि यूनिट के मालिक को शायद शॉपिंग की आदत रही होगी या फिर वो ये सामान अपने पति से छिपा रही होगी। वेड ने पहले भी ऐसे 400-500 यूनिट खरीदे हैं, जिनमें निकला ज्यादातर सामान दान में दे दिया गया।