दूसरे देशों से मेडिकल सामान की आपूर्ति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:17 AM IST

भारत को फ्रांस, बेल्जियम और ताइवान जैसे देशों से एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर और इलाज में इस्तेमाल होने वाले जरूरी उपकरण मसलन ऑक्सीजन जेनरेटर, कंसंट्रेटर और सिलिंडर मिले हैं ताकि भारत को मौजूदा कोविड-19 संकट से बचाव में मदद मिल सके। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा, ‘आप इसे भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी और मित्रता की एक मिसाल कह सकते हैं। 8 अस्पताल स्तर के ऑक्सीजन जेनरेटर और अन्य मेडिकल आपूर्ति सहित 28 टन मेडिकल उपकरण फ्रांस से यहां लाए गए हैं। हम फ्रांस से मिली मदद की सराहना करते हैं। इससे हमारी ऑक्सीजन क्षमता और मजबूत होगी।’ बागची ने आगे कहा कि ऑक्सीजन लेवल जेनरेटर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिहाज से करीब 10 वर्षों तक में भारतीय अस्पतालों को आत्मनिर्भर बना सकता है और 250 बेड वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा सकती है।
भारत को ताइवान से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलिंडर तथा बेल्जियम से रेमडेसिविर की 9,000 शीशियों की खेप भी मिली है। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश भारत में और अधिक मेडिकल सामान को भेजने की दिशा में काम कर रहा है।
भारत में कोविड-19 महामारी की वजह से कई देशों ने मदद देने की पेशकश की है क्योंकि यहां संक्रमण में अभूतपूर्व वृद्धि की वजह से स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा बुरी तरह से चरमरा गया है। देश मेडिकल सामान विशेष रूप से ऑक्सीजन और इससे संबंधित उपकरणों के साथ-साथ दवा उत्पादों की भारी कमी से भी जूझ रहा है ।
करीब 40 से अधिक देशों ने वायरस से प्रभावित हजारों मरीजों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल सामान की आपूर्ति के साथ भारत की मदद करने का वादा किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 3.92 लाख से अधिक संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।
भारत में चीन के राजदूत सन वेइडोंग ने पिछले हफ्ते कहा था कि चीनी के मेडिकल आपूर्तिकर्ता भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कम से कम 25,000 ऑर्डर भेजने की दिशा में काम कर रहे हैं। चीन की कंपनियां भारतीय कंपनियों द्वारा दिए गए कम से कम 40,000 ऑक्सीजन जेनरेटर के ऑर्डर के उत्पादन में तेजी ला रही हैं। वेइडोंग ने कहा था कि कई चीनी कंपनियां और निजी संगठन भी भारत को विभिन्न तरह की मदद देने के लिए अपने चैनलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चीन के एक ऑक्सीजन जेनरेटर निर्माता कंपनी के कामगार मई दिवस की छुट्टी में भी मशीनों का उत्पादन करने और पैक के लिए अतिरिक्त समय देकर काम कर रहे हैं। ऑक्सीजन जनरेटर के इस बैच को जल्द ही भारत भेजा जाएगा।’

First Published : May 2, 2021 | 10:57 PM IST