अंतरराष्ट्रीय

SVB Crisis: HSBC सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन सब्सिडियरी को खरीदेगा

Published by
भाषा
Last Updated- March 13, 2023 | 9:41 PM IST

ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने विफल हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक यूके की बिक्री एचएसबीसी को करने में मदद दी है और 8.1 अरब डॉलर के जमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है।

ब्रिटेन के अधिकारी कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने के बाद इसकी ब्रिटेन अनुषंगी के लिए खरीदार खोजने में जुटे हुए थे।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह, सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सिलिकॉन वैली बैंक यूके की निजी बिक्री

एचएसबीसी को करने में मदद दी। जमा की सुरक्षा की जाएगी, इसमें करदाताओं से सहयोग नहीं लिया जाएगा। एचएसबीसी ने कहा कि वह सिलिकॉन वैली बैंक यूके का अधिग्रहण करेगा।

First Published : March 13, 2023 | 2:07 PM IST