FILE PHOTO: A view shows a damaged poster of Syria's President Bashar al-Assad in Aleppo
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख ने यह जानकारी दी।
‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रामी अब्दुर्रहमान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि असद ने रविवार तड़के दमिश्क से उड़ान भरी।
अब्दुर्रहमान ने यह जानकारी ऐसे समय में दी जब सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क में घुसने की घोषणा की है। राजधानी के निवासियों ने गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनीं। इस संबंध में सीरिया सरकार की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया।