नवंबर में भारत आएंगी ताई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:51 PM IST

भारत के साथ व्यापार के मसलों पर चर्चा के लिए अमेरिका की उद्योग मंत्री (यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रजेंटेटिव -यूएसटीआर) कैथरिन ताई के अगले महीने नई दिल्ली आने की संभावना है।
इस साल की शुरुआत में कार्यभार संभालने के बाद यह ताई का पहला भारत दौरा होगा। यूएसटीआर के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘अमेेरिकी यूएसटीआर कैथरिन ताई और उनके डिप्टी यूएसटीआर साराह बियानची टोक्यो, सियोल और नई दिल्ली का दौरा करेंगे और भारत-प्रशांत क्षेत्र में कारोबार व आर्थिक संबंधों को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता और प्रमुख सहयोगियों के साथ संबंध और मजबूत करने को लेकर चर्चा होगी।’ आधिकारिक बयान के मुताबिक ताई 22 नवंबर को भारत पहुंचेंगी।
अमेरिका संकेत दे रहा है कि वह नए कारोबारी समझौतों पर विचार नहीं कर रहा है, वहीं भारत के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अगस्त में कहा था कि भारत अमेरिका के साथ बाजार तक पहुंच के मसले पर काम करने पर विचार कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। मंत्री ने कहा था कि दोनों देशों के बीच बाजार तक पहुंच के मसले के समाधान हो जाने पर हमारे निर्यात क्षेत्र को बड़ा अवसर मिलेगा।
इसके पहले भारत ने अमेरिका के साथ सीमित कारोबारी समझौते को लेकर गंभीरता से बात की थी। यह बातचीत डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में हुई थी। बहरहाल सीमित कारोबार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके, क्योंकि कुछ विवादास्पद मसलों का समाधान नहीं हो पाया था।

First Published : October 31, 2021 | 11:18 PM IST