अंतरराष्ट्रीय

Tesla ने 18 लाख गाड़ियां वापस बुलाईं, हुड की खराबी के कारण बढ़ा एक्सीडेंट का खतरा

कंपनी का कहना है कि उसने मार्च में चीन में कुछ मॉडल 3 और मॉडल Y गाड़ियों में हुड अपने आप खुलने की शिकायतों की जांच शुरू की थी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 30, 2024 | 5:16 PM IST

अमेरिका में टेस्ला कंपनी ने अपनी 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों में एक खराबी है जिसकी वजह से गाड़ी का ढक्कन (हुड) ठीक से बंद होने पर भी गाड़ी को पता नहीं चल पाता है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने मंगलवार को ये जानकारी दी। अगर हुड ठीक से बंद न हो तो वो पूरा खुल सकता है और ड्राइवर को दिखाई नहीं देगा, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। Tesla ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है जो खुले हुड का पता लगाएगा और ग्राहकों को बताएगा।

ये दिक्कत कुछ खास तरह की टेस्ला गाड़ियों में ही है। इनमें 2021 से 2024 के बीच बनी मॉडल 3, मॉडल S, मॉडल X, और 2020 से 2024 के बीच बनी मॉडल Y गाड़ियां शामिल हैं। Tesla का कहना है कि इन गाड़ियों में लगा हुड लैच चीन की कंपनी मैग्ना क्लोजर्स कंपनी लिमिटेड ने बनाया है। कंपनी का कहना है कि उसने मार्च में चीन में कुछ मॉडल 3 और मॉडल Y गाड़ियों में हुड अपने आप खुलने की शिकायतों की जांच शुरू की थी, और लैच हार्डवेयर को वापस लेने और गाड़ियों की जांच शुरू की थी।

हालांकि यूरोप और उत्तरी अमेरिका में इस तरह की घटनाएं कम हुईं, लेकिन Tesla ने पिछले महीने इन क्षेत्रों में हुड लैच असेंबली की जांच के लिए इंजीनियरिंग स्टडी शुरू की और इस महीने की शुरुआत में रिकॉल जारी करने का फैसला किया। Tesla ने जून में संयुक्त राज्य अमेरिका में 11,000 से अधिक साइबरट्रक को उनके वाइपर और बाहरी ट्रिम की समस्याओं के कारण रिकॉल किया था।

First Published : July 30, 2024 | 5:16 PM IST