अंतरराष्ट्रीय

इटली के मिलान में हो रही है ADB की वार्षिक बैठक, निर्मला सीतारमण है भारतीय प्रतिनिधिमंडल की नेता

वित्त मंत्री इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 04, 2025 | 8:17 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक (ADB) के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की 58वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आर्थिक मामलों के विभाग के अधिकारियों के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। यह बैठक चार से सात मई को इटली के मिलान में हो रही है। 

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि बैठकों में एडीबी के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, एडीबी सदस्यों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। वित्त मंत्री वार्षिक बैठक के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे ‘गवर्नर्स बिजनेस सेशन’, ‘गवर्नर्स प्लेनरी सेशन’ में भाग लेंगी तथा ‘भविष्य की मजबूती के लिए सीमापार सहयोग’ पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार में पैनेलिस्ट के रूप में भाग लेंगी। 

एडीबी की 58वीं वार्षिक बैठक के अवसर पर, वह एडीबी के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) के अध्यक्ष तथा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक (जेबीआईसी) के गवर्नर के साथ बैठकों के अलावा इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों से खुलासा, गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी 

 

First Published : May 4, 2025 | 8:16 PM IST