पर्यटक चार्टर्ड विमानों से आ सकेंगे भारत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:53 AM IST

कोविड महामारी से बचाव के टीके लगवा चुके पर्यटक जल्द ही चार्टर्ड विमानों से भारत आ सकेंगे। सरकार इस संबंध में पाबंदी में ढील देने की योजना तैयार कर रही है। इस महीने के अंत तक चार्टर्ड विमानों के भारत में आने से जुड़े नियमों एवं पर्यटन शुरू होने की तारीख की घोषणा हो जाएगी।
कोविड-19 महामारी के प्रसार के बाद सरकार ने पिछले वर्ष मार्च में विदेश से हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी थी। हालांकि पिछले साल से कारोबारियों, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लोगों, तकनीकी विशेषज्ञों और भारत के विदेश में रहने वाले नागरिकों को आने की छूट दी गई है मगर पर्यटकों को आने की इजाजत अब भी नहीं है।  इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों के बीच इस विषय पर बातचीत चल रही है और सबसे पहले टीके लगवा चुके पर्यटकों को चार्टर्ड विमानों से भारत आने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में थोड़ी सावधानी बरती जाएगी और करीब एक सप्ताह में निर्णय लिया जा सकता है।’
हालांकि स्टिक ट्रैवल्स के चेयरमैन सुभाष गोयल ने कहा कि सरकार को पर्यटन की अनुमति देने के साथ ही नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी अनुमति देनी चाहिए। गोयल ने कहा, ‘एक तरफ विदेशी पर्यटकों को आने की अनुमति देना और दूसरी तरफ नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रखना तर्कसंगत नहीं है। हम विदेश में अपने कारोबार सहयोगियों के संपर्क में हैं और अगर इस संबंध में अगर निर्णय लिया जाता है तो शीत ऋतु में खासी संख्या में पर्यटक आएंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तत्काल इस विषय पर टिप्पणी नहीं की।

First Published : September 20, 2021 | 10:53 PM IST