अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क आपराधिक मामले में डिजिटल माध्यम से पेश हुए ट्रंप, 15 मिनट चली सुनवाई

Published by
भाषा   
Last Updated- May 24, 2023 | 3:45 PM IST

न्यूयार्क आपराधिक मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को डिजिटल वीडियो माध्यम से अदालत में पेश हुए। इस मामले में न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 25 मार्च की संभावित तारीख तय की जो राष्ट्रपति चुनाव के प्राइमरी के दौर में पड़ेगी। ट्रंप ने पिछले महीने इस आपराधिक मामले में खुद को बेकसूर बताया था। सुनवाई करीब 15 मिनट चली।

मंगलवार की सुनवाई में मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन मर्चन ने अभियोजकों द्वारा बदले गए कुछ सबूतों को ट्रंप द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने से रोकने संबंधी एक आदेश की समीक्षा की।

ट्रंप को पिछले महीने अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई थी। इसके बजाय रिपब्लिकन पार्टी के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश हुए, जिसमें उसका चेहरा कोर्ट रूम टीवी मॉनिटर पर नजर आ रहा था।

Also read: Uber ने ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की ओर बदलाव के लिए कई EV कंपनियों से मिलाया हाथ

सुनवाई के दौरान अधिकतर समय ट्रंप के वीडियो फीड को ‘म्यूट’ (आवाज रहित) कर दिया गया था, जिससे वह अपने वकील टॉड ब्लैंच के साथ स्वतंत्र रूप से परामर्श कर पाएं। ट्रंप ने अपनी कंपनी द्वारा अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन को किए गए भुगतानों से संबंधित बिजनेस रिकॉर्ड को गलत ठहराने संबंधी मामले में चार अप्रैल को खुद को बेकसूर बताया था।

First Published : May 24, 2023 | 3:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)