अंतरराष्ट्रीय

Trump का हैरिस पर निजी हमला जारी, उनसे बेहतर दिखने का दावा किया

Trump ने ‘टाइम’ पत्रिका के हालिया आवरण पृष्ठ का हवाला दिया, जिसमें उपराष्ट्रपति हैरिस को दिखाया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 18, 2024 | 5:07 PM IST

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के खिलाफ निजी हमला करते हुए कहा कि वह ‘‘उनसे कहीं ज्यादा अच्छे दिखते हैं।’’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली में यह टिप्पणी की। ट्रंप ने ‘टाइम’ पत्रिका के हालिया आवरण पृष्ठ का हवाला दिया, जिसमें उपराष्ट्रपति हैरिस को दिखाया गया है। ट्रंप (78) ने ‘टाइम’ पत्रिका के चित्रकार द्वारा हैरिस (78) के चित्र के साथ ‘‘अत्यधिक उदारता’’ दिखाने की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मैं उनसे कहीं अधिक अच्छा दिखता हूं।’’ ट्रंप पिछली रैलियों में भी इस तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘टाइम पत्रिका के पास उनकी (हैरिस) कोई तस्वीर नहीं है। उनके पास एक अविश्वसनीय कलाकार है जो उनके चित्र बना रहा है। उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें लीं जो काम नहीं आईं, इसलिए उन्होंने स्केच कलाकार को काम पर रखा।’’

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति हैरिस पर उनकी आर्थिक नीति को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्हें हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने का ‘‘अधिकार’’ है, क्योंकि वह ‘‘उनके प्रति बहुत सम्मान नहीं रखते।’’

ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की रैली के दौरान चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला किया। अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिल्वेनिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि ट्रंप ने 2016 में राज्य को बहुत कम अंतर से जीता था, लेकिन फिर 2020 में बाइडन से मामूली अंतर से हार गए।

उन्होंने कहा, ‘‘बाइडन को क्या हुआ? मैं बाइडन के खिलाफ चुनाव लड़ रहा था और अब मैं किसी और के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस की आर्थिक योजना पर भी सवाल उठाए जिसे उन्होंने शुक्रवार को पेश किया था। ट्रंप ने कहा, ‘‘कल कमला हैरिस ने अपनी तथाकथित आर्थिक योजना पेश की। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से ही भोजन और आवास की लागत कम करने जा रही हैं। लेकिन हैरिस के लिए पहला दिन साढ़े तीन साल पहले था।’’ हालांकि, ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि वह कीमतों को नीचे ला सकते हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी तेल उत्पादन को बढ़ाने की कवायद के अलावा कोई अतिरिक्त विवरण नहीं दिया।

‘एबीसी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने लगातार दावा किया कि हैरिस ने राष्ट्रपति बाइडन से राष्ट्रपति पद की दावेदारी ‘‘चुरा’’ ली।

ट्रंप ने दावा कि बाइडन ‘‘गुस्से में’’ हैं और वह हैरिस से ‘‘नफरत’’ करते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘बाइडन उनसे नफरत करते हैं क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति को मुकाबले से बाहर कर दिया।’’

ट्रंप की रैली के बाद एक बयान में हैरिस की चुनाव प्रचार टीम ने कहा, ‘‘एक और रैली, वही पुराना शो।’’ हैरिस की चुनाव प्रचार टीम के प्रवक्ता जोसेफ कोस्टेलो ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप अपने खतरनाक प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को नहीं बेच सकते, जिसमें कामकाजी परिवारों पर करों में 3,900 डॉलर की वृद्धि, किफायती देखभाल कानून को समाप्त करना और हमारी स्वतंत्रता को छीनना शामिल है। इसलिए वह झूठी, बेतुकी और भ्रमित करने वाली बातों का सहारा लेते हैं।’’

First Published : August 18, 2024 | 5:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)