Trump ने अपने पोस्ट में लिखा, "भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर मुझे गर्व है जिन्होंने समय की गंभीरता को समझते हुए हिंसा रोकने का ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया।
India and Pakistan Tensions: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार रात प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत और पाकिस्तान ने 10 मई, शनिवार शाम 5 बजे से ज़मीनी, समुद्री और हवाई सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। यह निर्णय दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत के बाद लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMOs के बीच अगली बातचीत 12 मई को होगी।
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की “मजबूत और साहसी नेतृत्व क्षमता” की सराहना करते हुए कहा कि यह फैसला लाखों निर्दोष लोगों की जान बचा सकता है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर मुझे गर्व है जिन्होंने समय की गंभीरता को समझते हुए हिंसा रोकने का ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया। इससे लाखों मासूमों की जान बच सकती है। अमेरिका को इस फैसले में सहयोग देने पर गर्व है। मैं अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार में बड़ा इजाफा करूंगा। साथ ही मैं कोशिश करूंगा कि ‘हज़ार सालों’ से लंबित कश्मीर मुद्दे का कोई समाधान निकले।”
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं को “बेहतरीन काम” के लिए बधाई भी दी।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने खोला एयरस्पेस, सभी उड़ानों के लिए हवाई यातायात बहाल
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी के संकेत मिलने लगे हैं। दोनों देशों के बीच तत्काल सीजफायर पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को सभी तरह की उड़ानों के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने शनिवार को जानकारी दी कि अब देश के सभी एयरपोर्ट सामान्य ऑपरेशंस के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। पीएए ने कहा, “पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र अब पूरी तरह से सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बहाल कर दिया गया है। यात्री अपने संबंधित एयरलाइंस से उड़ानों के अपडेटेड शेड्यूल की जानकारी ले सकते हैं।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने अपने कुछ हवाई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिससे आम यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि बीते 48 घंटों में उन्होंने और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल सीजफायर और एक न्यूट्रल स्थान पर विस्तृत मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं।”
अब जबकि पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोल दिया है और बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो रही है, माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव के बादल छंटने लगे हैं।