अंतरराष्ट्रीय

सीरिया, इराक में तुर्की के हमलों में 8 पीकेके लड़ाकों की मौत: Kurdish Groups

इराक के कुर्द क्षेत्र में शरबाझेर जिले में तुर्की के हवाई हमलों में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के चार सदस्यों की मौत हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 29, 2023 | 8:56 AM IST

इराक और सीरिया में सक्रिय कुर्द नेतृत्व वाले सशस्त्र समूहों ने शुक्रवार को तुर्की के हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत होने का आरोप लगाया है।

उत्तरी इराक के अर्द्धस्वायत्त कुर्द क्षेत्र में क्षेत्रीय सरकार की आतंकवाद रोधी सेवा ने एक बयान में बताया कि इराक के कुर्द क्षेत्र में शरबाझेर जिले में तुर्की के हवाई हमलों में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के चार सदस्यों की मौत हो गई।

बयान में बताया गया कि तुर्की के हवाई हमलों में रंगीना गांव के निकट पीकेके लड़ाकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया।

पूर्वोत्तर सीरिया के अधिकतर हिस्से पर कब्जा करने वाले कुर्द नीत ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ ने भी शुक्रवार को बताया कि अमुदा क्षेत्र के खिरबेट ख्वेई गांव में तुर्की के ड्रोन हमले में उसके चार लड़ाके मारे गए।

बयान में तुर्की पर ‘‘क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के मकसद’’ से हमले करने का आरोप लगाया गया। इन हमलों को लेकर तुर्की ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

First Published : July 29, 2023 | 8:56 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)