यूएई : 4 माह के लिए गेहूं पुनर्निर्यात रोका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:16 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने 4 महीने के लिए भारत से आयातित गेहूं और गेहूं के आटे के निर्यात और पुनर्निर्यात पर रोक लगा दी है। खाड़ी देश के अर्थ मंत्री के हवाले से एजेंसियों ने बुधवार को यह सूचना दी।
अब भारत से यूएई को आयातित गेहूं का इस्तेमाल घरेलू खपत के लिए ही होगा और इसे अन्य मकसद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भारत ने 14 मई को गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था और यह तर्क दिया  कि भारत के गेहूं की जमाखोरी और उसका कारोबार तीसरे देशों के साथ करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
यूएई द्वारा प्रतिबंध, जिसे मंत्रालय ने मॉरिटोरियाम कहा है, 13 मई से प्रभावी होगा। मंत्रालय ने कहा है, ‘अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे कि कारोबार प्रभावित हुआ है।’
भारत ने 14 मई को पहले से जारी लेटर आफ क्रेडिट (एलएसी) और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेहूं की मांग कर रहे देशों को निर्यात को छोड़कर हर तरह के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
उसके बाद भारत ने 4,69,202 टन गेहूं के निर्यात को अनुमति दी है। यूएई भारत के बड़े कारोबारी साझेदारों में से एक है। संयुक्त अरब अमीरात के आर्थिक मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिबंध ‘गेहूं की सभी किस्मों हार्ड, ऑर्डिनरी और सॉफ्ट गेहूं औऱ गेहूं के आटे पर लागू होगा।’ बयान में कहा गया है कि भारत  से आयातित गेहूं और आटे के निर्यात औऱ पुनर्निर्यात पर 4 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो 13 मई 2022 से लागू होगा, जिसमें मुक्त क्षेत्र भी शामिल है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है।

First Published : June 16, 2022 | 12:50 AM IST