अंतरराष्ट्रीय

Ukraine के राष्ट्रपति रवाना हुए अर्जेंटीना, विकासशील देशों से समर्थन प्राप्त करने की कोशिश

अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मिलाई को पश्चिमी देश का समर्थक माना जाता है और उन्होंने रूस और चीन के प्रति अविश्वास जताया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 10, 2023 | 6:55 PM IST

Ukraine के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेवियर मिलाई के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हुए। जेलेंस्की के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति की यह पहली लातिन अमेरिकी देश की यात्रा है। यह यात्रा रूस के साथ करीब दो साल से जारी युद्ध में यूक्रेन के लिए विकासशील देशों से समर्थन जुटाने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।

अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मिलाई को पश्चिमी देश का समर्थक माना जाता है और उन्होंने रूस और चीन के प्रति अविश्वास जताया था।

मिलाई के जीत के तुरंत बाद जेलेंस्की ने उन्हें फोन कर बधाई दी थी और ‘यूक्रेन का स्पष्ट रूप से समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया था।

First Published : December 10, 2023 | 6:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)